Inner Wheel Durg felicitated on Womens Day

महिला दिवस पर इनरव्हील क्लब दुर्ग का सम्मान

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इनरव्हील क्लाब ऑफ दुर्ग का सम्मान किया गया. बोलबम समिति के सहयोग से हरिभूमि एवं आईएनएच द्वारा यह आयोजन रविवार को श्री नारायणगुरू विद्या भवन में किया गया था. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में ब्रह्मकुमारी भिलाई की संचालक आशा दीदी एवं डिस्ट्रिक्ट कोविड इंचार्ज डॉ रश्मि भूरे भी मौजूद थीं.
क्लब के लिए यह पुरस्कार अध्यक्ष भावना जोशी, सचिव निमिषा सिंह, कोषाध्यक्ष दीपाली कोठारी, क्लब आईएसओ मीनल जैन, एडिटर निधि देशलहरा तथा सहसचिव माण्डवी गुप्ता ने ग्रहण किया. इस अवसर पर शाही दशहरा की मुखिया चारूलता पाण्डेय, शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष तुलसी साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मानसी गुलाटी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संध्या नेमा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ पल्लवी शेंडे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रोशनी गोहिल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनाली चक्रवर्ती ने किया. हरिभूमि की तरफ से ब्यूरो प्रमुख आलोक तिवारी, संगीता मिश्रा तथा बोलबम समिति के मुखिया दया सिंह भी मंच पर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *