Community camp at Kutelabhatha

एमजे कालेज ने गोदित ग्राम में लगाया सामुदायिक शिविर

भिलाई। एमजे कॉलेज के शिक्षा विभाग द्वारा गोदित ग्राम कुटेला भाटा में एक दिवसीय सामुदायिक शिविर का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। प्राथमिक शाला कुटेलाभाटा के विद्यार्थियों के लिए कुर्सी दौड़, चित्रकला, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं कुटेला भाटा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक डॉक्टर नवीन कुमार त्रिपाठी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पारी में कक्षा पांचवी की छात्रा हिमांशी सागरवंशी प्रथम, भारती क्षत्रिय द्वितीय एवं मोनिका सागरवंशी तृतीय स्थान पर रहे। द्वितीय पारी में कक्षा चौथी की छात्रा राखी प्रथम, चांदनी द्वितीय एवं प्रिया सागर वंशी तृतीय स्थान पर रहे।
प्राचार्य डॉ चौबे द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत साबुन बनाने की कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। एमजे महाविद्यालय के छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिनोटा फार्मेसी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में बीपी, शुगर और ब्लड टेस्ट करवाया गया।
एनएसएस प्रभारी शिक्षा संकाय के डॉ जेपी कनौजे के द्वारा मतदान जागरूकता हेतु V आकृति का निर्माण छात्रों के सहयोग से करवाया गया। साथ ही मतदान हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया। इस एक दिवसीय सामुदायिक शिविर में एमजे कालेज के शिक्षा संकाय की शकुंतला जलकारे, नेहा महाजन, ममता राहुल, परविंदर कौर, आराधना तिवारी एवं कॉमर्स विभाग से विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल ने अपनी भागीदारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *