योग दिवस पर गर्ल्स कालेज में योग गुरू का किया सम्मान
दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। क्रीड़ाधिकारी एवं योग प्रशिक्षण प्रभारी डॉ ऋतु दुबे ने योग के महत्व को रेखांकित किया। महाविद्यालय में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये योग पर सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रारंभ किया गया जिसकी पहली बैच को प्रमाण पत्र दिए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने नए सत्र में योग की नियमित कक्षाओं का संचालन एवं सर्टिफिकेट कोर्स द्वारा प्रशिक्षित करने की जानकारी दी। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक विद्या को सम्मानित किया गया।