Gyaneshwari bags Silver in World Power Lifting

विश्व भारोत्तोलन में दिग्विजय कालेज की ज्ञानेश्वरी को रजत पदक

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालयए दुर्ग की ज्ञानेश्वरी यादव ने भारोत्तोलन में जूनियर वर्ल्ड चेंम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में मीरा बाई चानू ने स्वर्ण जीता है। ज्ञानेश्वरी ने आज कुलपतिए डॉण् अरूणा पल्टा से भेंट कर अंतर्राष्ट्रीय पदकों को प्रदर्शित किया। कुलपति तथा कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने ज्ञानेश्वरी को बधाई देते हुए कहा कि यह अन्य खिलाड़ी छात्र.छात्राओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के खेल संचालकए डॉ दिनेश नामदेव ने बताया कि शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ज्ञानेश्वरी यादव ने 2022 में ग्रीस जर्मनी में आयोजित जूनियर वर्ल्ड भारोत्तोलन चैंम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर अपने महाविद्यालयए विश्वविद्यालय एवं प्रदेश का नाम रौशन किया है।
कुलपतिए डॉ पल्टा ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ज्ञानेश्वरी यादव को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याणए डॉण् प्रशांत श्रीवास्तवए उपकुलसचिवए डॉण् राजमणि पटेलए एनएसएस समन्वयकए डॉण् आरण्पीण्अग्रवालए डीसीडीसीए डॉण् प्रीतालालए सहायक कुलसचिवए डॉण् सुमीत अग्रवालए हिमांशु शेखर मंडावी दिग्विजय महाविद्यालयए राजनांदगांव के क्रीडा अधिकारीए अरूण चौधरीए कोच अजय लोहार तथा छत्तीसगढ़ वेट लिफ्टिंग ऐसोसिएसन के उपाध्यक्षए अजय श्रीवास्तव उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ज्ञानेश्वरी यादव ने 2018 से लेकर 2022 तक विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में लगातार मेडल जीते हैं। 2022 में उन्होंने जूनियर नेशनल चैंम्पियनशिप में सिल्वर मेडलए खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में गोल्ड मेडल तथा सीनियर नेशनल चैंम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इससे पूर्व भी 2020 में खेलो इंडिया गेम्स तथा ऑल इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में सिल्वर मेडल ज्ञानेश्वरी को प्राप्त हो चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *