Student adopt trees in science College

साइंस कालेज के बच्चों ने पौधों को लिया गोद, करेंगे देखभाल

दुर्ग। साइंस कॉलेज दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने पौधों को गोद लेकर इनकी रक्षा का संकल्प लिया। हरेली पर्व एवं विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति शास्त्र विभाग, पर्यावरण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समन्वयक एवं ग्रीन आर्मी की संयोजक डॉ विजय लक्ष्मी नायडू ने पौधों को गोद लेने के महत्त्व इससे पर्यावरण की सुरक्षा से सभी को अवगत कराया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने सभी प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे सभी एक एक पौधे को गोद लेकर आजीवन उनकी रक्षा करेंगे। सभी पौधों पर गोद लेने वाले का नाम अंकित किया गया।
इसी प्रकार एनएसएस के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पचास से अधिक पौधों को महाविद्यालय परिसर में लगाया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे थे जिसमें अमरूद, कटहल, नींबू, कुसुम, बादाम तथा नीम प्रमुख थे।
एनएसएस अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने सघन वृक्षारोपण जागरूकता हेतु रैली का भी आयोजन किया। जिसमें उन्होंने विभिन्न पर्यावरण संरक्षण हेतु श्लोगन एवं नारों के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में सभी छात्र छात्राओ को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिसमे कामर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ओ पी गुप्ता, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. जगजीत सलूजा, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा अस्थाना , वनस्पति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रंजना श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. सिंह, प्रो. थानसिंह वर्मा, डॉ जी एस ठाकुर, डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ रचिता श्रीवास्तव, डॉ श्रीराम कुंजाम, डॉ सतीश सेन, श्रीमती लतिका ताम्रकार ग्रीन आर्मी के संयोजक डॉ विजय लक्ष्मी नायडू, डॉ प्रतिभा शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी श्री लक्ष्मेंद्र कुलदीप, श्री मोतीराम साहू उपस्थित थे।
यह पौध रोपण का कार्यक्रम एनएसएस दल नायक लेविस कुमार, कमलेश कुमार, डेनिल, पारस, प्रशांत सहित सभी एनएसएस स्वयं सेवकों के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में वनस्पति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. रंजना श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *