Free C-TET coaching in SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की निशुल्क कक्षाएं

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों द्वारा शैक्षणिक अभिरुचि, बाल विकास, सामान्य ज्ञान, शिक्षा शास्त्र, पर्यावरण, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी एवं अन्य विषयों की तैयारी करवायी जाएगी। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डाॅ दीपक शर्मा, प्राचार्य डाॅ हंसा शुक्ला के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा कक्षा में विभिन्न विषयों में आने वाले सभी समस्याओं का समाधान एवं निराकरण सहज रूप से किया जायेगा। कक्षा का समय दोपहर 3.00 बजे से प्रारंभ होगा यह कक्षाएं पूर्णतः निशुल्क रहेंगी। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के शिक्षा विभाग एवं कार्यालय में संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *