जब Foot Massage के बहाने झोलाछाप लगा महिला को इधर-उधर छूने
रायगढ़. फुट मसाज देने के बहाने एक झोलाछाप ने महिला से छेड़खानी कर दी. महिला को पैरों में दर्द रहता था. झोलाछाप कोई जादुई तेल लेकर आया था. उसका दावा था कि तेल लगाते ही महिला के पैरों का दर्द जाता रहेगा. उसने तेल स्वयं लगाने की पेशकश की जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद वह महिला को इधर-उधर गलत ढंग से छूने लगा. शिकायत पर पुलिस ने फर्जी डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बिहार के दो युवक गांव में घूम-घूम कर जड़ी बूटी से दर्द का इलाज कर रहे थे. उनका दावा था कि उनका जादुई तेल लगाते ही पुराने से पुराना दर्द चला जाएगा. महिला को पैरों में दर्द रहता था. लड़कों ने दवा लगाने का तरीका बताने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. महिला के हल्ला करने पर गांव वालों ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया. पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम सोल्जर महतो बताया. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.