Girls college beats Science College in Univbersity Football

फूटबाॅल प्रतियोगिता में पाटणकर गर्ल्स कॉलेज को विजेता का खिताब

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर-महाविद्यालयीन महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता में शासकीय वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय दुर्ग की टीम विजेता रहीं. इस प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय में किया गया था. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति से खेली गई.
फाईनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय को एक तरफा 4-0 से परास्त कर खिताब पर कब्जा कर लिया.
महाविद्यालय की टीम में निशा भोई कप्तान, चांदनी नेताम, हीना निर्मलकर, उर्मिला निर्मलकर, लक्ष्मी सिन्हा, नंदिनी देवांगन, योगेश्वरी निषाद (गोल कीपर), रेणु यादव, सुमन यादव, नंदिनी निर्मलकर, श्रुति यादव, गंुजन ग्वाल, कुमकुम साहू, सरस्वती गेंडरे, टीम मैनेजर डाॅ. ऋतु दुबे, प्रशिक्षक मुकेश श्रीवास्तव थे. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी. पिछले वर्ष हेमचंद यादव विश्वविद्यालय टीम में महाविद्यालय के बारह खिलाड़ी चयनीत हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *