SSMV students shine in Zilla Yuva Mahotsava

जिला युवा महोत्सव में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों का वर्चस्व

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र दुर्ग छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी. सांसद विजय बघेल द्वारा पुरस्कृत किया गया. महाविद्यालय की प्रक्रम्या पांडे ने कविता पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्राची सोनी ने युवा संवाद में द्वितीय स्थान साथ ही फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकारी प्रतियोगिता में अभिषेक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे.
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि युवा महोत्सव में विद्यार्थियों को हर विधा में एवं हर क्षेत्र में भाग लेना चाहिए. जिससे उनके मनोबल में वृद्धि होती है साथ ही प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि विद्यार्थी अपने आप में प्रगतिशील हैं, उन्हें इस तरह से हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए साथ ही उन्हें बधाई भी दी गई. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समस्त सदस्यों ने अपना योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *