एमजे कालेज में वित्तीय जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन
भिलाई। एमजे कालेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में आईक्यूएसी द्वारा आज वित्तीय जागरूकता पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया. सीडीएसएल के प्रतिनिधि रवि आर्य एवं बीएसई के आईपीएफ तन्मय आचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि अकेला वेतन या बैंकों में रखी हुई बचत राशि आज के तेजी से बढ़ती महंगाई का मुकाबला नहीं कर सकते. उन्होंने वित्तीय बाजार की विस्तार से जानकारी दी.
मुख्य वक्ता तन्मय आचार्य ने वायदा बाजार को विस्तार से समझाते हुए मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज एवं राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के बारे में बताया. उन्होंने सुरक्षित निवेश और असुरक्षित निवेश को जांचने की विधि भी बताई. साथ ही कहा कि विद्यार्थी जीवन इस क्षेत्र के विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की है ताकि जब आप कर्म जीवन में प्रवेश करें तो अपनी आय का एक हिस्सा यहां लगा सकें. उन्होंने बताया कि यह कोई जुआ नहीं है. यह एक जानकारी और अवसर आधारित बाजार जिसकी अच्छी समझ आपको अच्छा पैसा दे सकती है.
सीडीएसएल के रवि आर्य ने विद्यार्थियों को पैसा कमाने के शार्टकट से बचने की सलाह देते हुए कहा कि बिटकाइन, नेटवर्क मार्टिंग और सट्टा बाजार से दूर रहें. अध्ययन और जानकारी के आधार पर निवेश करें. किसी के कहने में न आएं. उन्होंने सीडीएसएल द्वारा निवेशकों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों की विस्तार से जानकारी दी.
आरंभ में महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह सेशन विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय की सहायक प्राध्यापक तरन्नुम बानो ने किया. अन्त में धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के प्रभारी विकास सेजपाल ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित थे.