रूंगटा डेंटल कॉलेज में दीक्षांत समारोह संम्पन
भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च में विगत दिनों दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवेंद्र यादव विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि यहां से पढ़ाई कर निकले सैकड़ों दन्त चिकित्सक देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा हर वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणामों मे रूंगटा डेन्टल काॅलेज भिलाई का दबदबा रहा है जिसका श्रेय मैनेजमेंट एवं स्टाफ को जाता है जो इनका हौसला बढ़ाते है। उन्होंने दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले सभी दन्त चिकित्सकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
संस्था के चेयरमैन संजय रूंगटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संस्था के चेयरमैन संजय रूंगटा ने समारोह के सफल आयोजन के लिए फैकल्टीज के लगन को सराहा एवं स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने कि प्रेरणा दी।
आज सुबह से ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए रूंगटा डेन्टल काॅलेज भिलाई के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को काॅलेज प्राॅगण मे अद्भुत नजारा देखने को मिला। समारोह में करीब 200 बी.डी.एस. व 50 एम.डी.एस. छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो व शपथपत्र प्रदान किया गया। इस समारोह में नवंबर 2022 विश्वविद्यालय योग्यता सूची में शामिल छात्र छात्राओं को भी प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। यह संस्था के छात्रों तथा शिक्षकगण के लिए गौरवान्वित क्षण था।
इस अवसर पर एसआरजीआई के डॉयरेक्टर रजनी रूंगटा, डॉयरेक्टर डॉ. साकेत रूंगटा, डॉयरेक्टर हर्षा रूंगटा, डॉयरेक्टर अकेडमिक डॉ. टी. रामाराव, असिस्टेंट डॉयरेक्टर मो. शाजिद अंसारी, विभागों के विभागाध्यक्षए शिक्षकगण व विद्यार्थियों के अभिभावक शामिल हुए।