Meri Mati Mera Desh at village Khapri

श्री शंकराचार्य की रासेयो द्वारा ‘मेरा माटी मेरा देश’ के तहत विविध आयोजन

भिलाई। ‘मेरा माटी मेरा देश’ के अंतर्गत 13 जुलाई को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की रासेयो इकाईयों द्वारा गोद ग्राम खपरी में विभिन्न आयोजन किये गये. प्रथम पंचायत भवन में अभियान की विषय वस्तु का वर्णन ग्राम सभा में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक व रासेयो की कार्यक्रम अधिकरी डाॅ. शिल्पा कुलकर्णी द्वारा किया गया।
इसमें खपरी ग्राम के सरपंच हीरावन बंजारे, उपसरपंच घनश्याम साहू तथा पंचायत समूह उपस्थित रहे. तत्पश्चात सरपंच, उपसरपंच, पंचायत सदस्यों द्वारा फलदार, छायादार, औषधि युक्त 75 पौधे जिसमें अमरूद, कटहल, पीपल, नीम, आंवला, बादाम, अर्जन, बेल, इमली, आदि उपयोगी वृक्षों का रोपण पंचायत भवन व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खपरी में किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। ग्रामीणों ने भविष्य में वृक्षों के संरक्षण तथा रोपण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उपरोक्त आयोजन में डाॅ. महेन्द्र शर्मा, ठाकुर देवराज सिंह, उज्जवला भोंसले, ठाकुर रंजीत सिंह, रासेयो के स्वयं सेवक कृष्ण प्रताप सिंह, विकास, विवेक, हिमान्शु शुक्ला, पिकेश उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आज के परिपेक्ष्य में बहुत महत्वपूर्ण व पुनीत कार्य है और उन पौधों का संरक्षण भी अति आवश्यक है। महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डाॅ. जे. दुर्गाप्रसाद राव ने भी आज के समय में वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शिल्पा कुलकर्णी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *