Paper bag making in Confluence College

कॉन्फल्यूएंस कॉलेज में ‘विश्व पेपर बैग दिवस’, बच्चों ने सीखा हुनर

राजनांदगांव. आधुनिकता के इस दौर में यह देखा जा रहा है, कि पॉलीथिन एवं प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल अत्यधिक बढ़ गया है जिसके कारण मवेशियों तथा मनुष्यों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कान्फ्लूएंस कालेज में कागज से बनी वस्तुओं का या पेपर बैग उपयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए विश्व पेपर दिवस मनाया जाने लगा है.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रचना पांडेय ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पेपर बैग की सराहना की और भविष्य में वातावरण को प्रदूषित ना होना पड़े और इको फ्रेंडली वातावरण स्थापित हो इसलिए विद्यार्थियों को पेपर बैग एवं पेपर से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करने हेतु अभिप्रेरित किया.
यह आयोजन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष मयंक देवांगन, प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष कु. आभा प्रजापति एवं कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल ताम्रकार सर के संयुक्त निर्देशन में एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको के सहयोग से पूर्ण किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *