Webinar on Clinical Research at SSMV

शंकराचार्य कॉलेज में कैरियर एवं पाथ इन क्लिनिकल रिसर्च पर वेबिनार

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग और मीटकाॅन, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस एवं पाथ इन क्लिनिकल रिसर्च विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। मीटकाॅन टेक्नोलाॅजी बिजनेस इंक्यूबेटर डीएसटी के द्वारा डीएसटी, भारत सरकार एवं एपीसीटीटी नई दिल्ली के द्वारा प्रायोजित है जिसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म जीव विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, बायो फटिलाईजर्स, बायो पेस्टिसाइड, जीनोमिक, प्लांट टिशुकल्चर एवं बायो इंफारमेटिक के क्षेत्र में कार्य करता है। इस वेबिनार के समन्वयक महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. रचना चौधरी एवं मीटकाॅन सदस्य पंकज पैकरा रहे। जिसमें शुची श्रीवास्तव, सदस्य मीटकाॅन, पुणे ने व्याख्यान दिया। अपने सत्र में उन्होंने छात्रों को क्लिनिकल रिसर्च, ड्रग डेवलपमेंट, ड्रग डिलिवरी एवं क्लिनिकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन का ग्लोबल मार्केट एवं इंडियन मार्केट में स्थान के बारे में बताया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि वेबिनार के माध्यम से छात्रों को क्लिनिकल रिसर्च, चिकित्सकीय उपकरण, जैव चिकित्सा, टीकाकरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली जो सभी के लिए लाभदायी है। डीन (एकेडमिक्स) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि क्लिनिकल रिसर्च साइंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसमें छात्र अपना कैरियर बनाकर मेडिकल अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग दे सकते हैं। इस वेबिनार में महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक रचना तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वेबिनार में विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं गूगलमीट के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *