महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनी आजादी की वर्षगांठ
भिलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भिलाई महिला महाविद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश प्रेम से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने ध्वजारोहण पश्चात प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाई. साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्राओं – हरीतिका, दीपिका, अनमोल, आयुषी, रीना, रौशनी, ख़ुशी महाजन, प्राची तिवारी, पायल रजक, श्रीतिका, अनाम अंजुम, अभिलाषा शर्मा, गायत्री, धारणा आर्य एवं जान्हवी द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत – नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किया. प्राध्यपिकाएँ डॉ निशा शुक्ला, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव प्रतिभा क्लॉडियस एवं डॉ आशा रानी दास के द्वारा भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया.
महाविद्यालय की आईक्यूएसी इंचार्ज डॉ सुनीता जी राओ एवं सभी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यपिकाएँ उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना शरण द्वारा किया गया एवं धन्यवाद् ज्ञापन छात्र संघ प्रभारी डॉ निशा शुक्ला द्वारा दिया गया.