सेक्टर स्तरीय प्रतिस्पर्धा में देव संस्कृति को स्वर्ण सहित तीन पदक
खपरी, दुर्ग। 9 एवं 10 दिसम्बर को आयोजित सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देव संस्कृति कालेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सेठ आर. सी. एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग में किया गया था। महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा एवं प्राचार्य ममता दुबे ने छात्राओं की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और सफलता प्राप्ति के लिए अभिप्रेरित किया।
देवसंस्कृति महाविद्यालय की बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा काजल ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक (द्वितीय स्थान) एव बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा रिंपल ने 1500 मीटर दौड़ में कास्य पदक (तृतीय स्थान प्राप्त) किया। साथ ही काजल ने 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। छात्रों के मार्गदर्शन में पैरा कमांडो (आर्मी) रिटायरमेंट हरबजन सर कोच का महत्वपूर्ण योगदान है। हरबजन सर के बिना इस उपलब्धि को प्राप्त करना असंभव है। महाविद्यालय कीडा प्रभारी आफरीन ने बताया है कि छात्राओं ने मेडल प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास किया।