बीएससी पूर्व में दृष्टि, कल्पना एवं तमन्ना ने हासिल किए सर्वाधिक अंक
भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी पूर्व के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया है. विश्वविद्यालय स्तर पर जहां बीएससी पूर्व के नतीजे 58.66 प्रतिशत रहे हैं वहीं एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 87.5 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है.
एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं विज्ञान संकाय की प्रभारी सलोनी बासु ने बताया कि महाविद्यालय की बीएससी पूर्व की छात्रा दृष्टि अग्निहोत्री ने 76.34 प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया. इसी तर ह कल्पना सप्रे एवं तमन्ना यादव क्रमशः 71.65 एवं 69.77 प्रतिशत के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं. तीनों बीएससी बायोटेक की छात्राएं हैं.