गर्ल्स कॉलेज में ‘‘देश का प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन
दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग एवं राजीव लोचन आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज चंदखुरी के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘देश का प्रकृति परीक्षण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया था।
डॉ मंजूषा सोनपिपरे ने महाविद्यालय की प्राध्यापकों एवं छात्राओं को इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। जिसके अंतर्गत मोबाईल एप्लीकेशन के जरिये 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुर्वेदीय सिद्धान्त के अनुसार वात्-पित्त और कफ प्रकृति का परीक्षण किया जा रहा है। प्रकृति परीक्षण के बाद डिजिटल प्रकृति कार्ड बनता है तथा मोबाईल एप्लीकेशन पर विभिन्न मौसमों या ऋतुओं में स्वस्थ रहने के लिए उपयोगी खान-पान, परहेज, दिनचर्या की जानकारी मिलेगी। प्रकृति परीक्षण से प्रकृति के अनुसार संभावित रोग की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी जिससे रोगों से बचाव किया जा सकता है।
राजीव लोचन आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज चंदखुरी, दुर्ग के चिकित्सक डॉ. कीर्ति मिश्रा, डॉ कामना सिंह, डॉ मंजूषा सोन पिपरे, डॉ. पायल लाऊत्रे, डॉ. अंजू बेन, डॉ. योगेष्वर पाण्डेय, डॉ. धर्मपाल सिंह ठाकुर एवं डॉ. चंद्रकांत उपाध्याय तथा बीएएमएस की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी दी।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीसी अग्रवाल ने आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी तथा इसे अपनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ. लता मेश्राम, विभागाध्यक्ष, प्राणी शास्त्र विभाग एवं आभार प्रदर्शन डॉ. मोहम्मद शोयेब ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं अधिक संख्या में छात्राएँ उपस्थित थीं।