Paramedical courses launched in Hitek

हाइटेक में तीन विषयों में पैरामेडिकल का एक वर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ

भिलाई। हाइटेक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में तीन विधाओं में एक वर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है. इसके लिये अभ्यर्थी को बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इन पाठ्यक्रमों में पैथोलॉजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन तथा ओटी टेक्नीशियन शामिल हैं. सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है.

सभी पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा अनुमोदित हैं. सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है. पैथोलॉजी टेक्नीशियन के 30, एक्स-रे टेक्नीशियन के लिए 10 तथा ओटी टेक्नीशियन के लिए 10 सीटें उपलब्ध हैं. सभी पाठ्यक्रम एक वर्षीय हैं. पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद अभ्यर्थी सरकारी तथा निजी अस्पतालों, पैथोलॉजी अथवा डायग्नोस्टिक लैब में सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. प्रवेश के लिए 80768 76686 से सम्पर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *