SSMV follows Yoga Day Protocol

योग दिवस पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का हरित योग क्रांति संकल्प

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस वर्ष योग दिवस का थीम था “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” के लिए योग. इसका उल्लेख जी-20 प्रेसीडेंसी में भी किया गया था. इस वर्ष योग दिवस के लिए 10 सिग्नेचर इवेंट बनाए गए थे जो दशक भर की यात्रा को पूर्ण करते हैं. आयुष मंत्रालय द्वारा अनप्लग्ड योग एवं हरित योग समावेश निर्धारित किए गए हैं जिसके तहत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
भारत सरकार द्वारा इस मौके पर लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए पंजीकरण की सुविधा शुरू की गई है जिसमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया. 15 जून 2025 को प्राध्यापिका कविता कुशवाहा ने एलिट कराटे एकेडमी के विद्यार्थियों को योग की शपथ एवं प्राणायाम करवाया. 16 जून 2025 को अनप्लग्ड योग के अंतर्गत महाविद्यालय में प्राणायाम एवं मेडिटेशन किया गया. सभी प्राध्यापकों द्वारा ई शपथ ली गई. 17 जून 2023 को विभिन्न जन समुदाय के बीच में जाकर योग का महत्व बताया गया एवं नित्य योग की शपथ दिलाई गई. 18 जून 2025 को योग जागरूकता रैली निकाली गई इसके साथ ही स्लोगन कंपटीशन भी आयोजित की गई जिसका विषय हरित योग था. 19 जून 2025 को हरित योग के अंतर्गत पोस्टर कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें 50 से अधिक पोस्टर प्राप्त हुए. इसका विषय एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग था. 20 जून 2025 को अनप्लग्ड योग के अंतर्गत योगा प्रैक्टिस स्माइल योग केंद्र के ट्रेनर के द्वारा कराया गया तथा जीवन में योग के महत्व पर अतिथि व्याख्यान भी दिया गया.
आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग प्रोटोकॉल डिजाइन किया गया है जो सभी आयु वर्ग समूह और फिटनेस स्तरों के लोगों के लिए उपयुक्त है. इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन योग संगम है जिसमें इस कॉमन प्रोटोकॉल का पालन महाविद्यालय के द्वारा किया गया. स्माइल योग केंद्र के संचालक आलोक यादव ने इसका अभ्यास करवाया. 21 जून को मेगा योग इवेंट हरित योग महाकुंभ में उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना आसनों एवं प्राणायाम खत्म होने के पश्चात शांति पाठ करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय विगत 20 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध होते हुए पर्यावरण संबंधी विभिन्न कार्यक्रम करता चला रहा है इस वर्ष भी जलवायु परिवर्तन और संरक्षण जैसे पर्यावरण संबंधित विभिन्न विषयों पर महाविद्यालय के द्वारा अनुकूल शैली अपनाई जाएगी तथा समय-समय पर अन्य समुदायों के साथ भी वृहद आयोजन किया जाएगा यह तथ्य महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने पर्यावरणीय एजेंडा में शामिल किया है इस तारतम्य का पालन करते हुए महाविद्यालय ने भारत विकास परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया उन्हें पौधा एवं बीज वितरण भी किया तथा भविष्य में भी पर्यावरण की प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए दोनों ही समूहों ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ सुबोध पांडे, सचिव तुलसी सोनी, डॉ एस के शर्मा, डॉ संजय सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे. कार्यक्रम को संचालित करने में कविता कुशवाहा एवं अन्य सभी सदस्यों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई. मंच का संचालन डॉ लक्ष्मी वर्मा के द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्चना झा डीन अकादमिक डॉक्टर जे दुर्गा प्रसाद राव सहित महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *