पत्नी को प्रेमी के साथ जाने दिया, अदा की गई मोसेहे की रस्म
जकार्ता. इंडोनेशिया में एक पति ने गाय के बदले अपनी पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप दिया. बदले में उसे एक गाय, एक स्टील की केतली और 2500 रुपए मिले हैं. इंडोनेशिया के तोलाकी जनजाति में ऐसी रीति है. रस्म को ‘मोवे सरापु’ या ‘मोसेहे’ कहा जाता है. इसका अर्थ है सौंपना और जाने देना.
तोलाकी जनजाति के अनुसार, यह रस्म बिना किसी झगड़े के वैवाहिक विवादों को हल करने के लिए की जाती है. परम्परानुसार, पत्नी को स्वीकार करने वाला पुरुष पशुधन, घरेलू सामान या पैसों के रूप में मुआवजा देता है.
दरअसल, शादी के कुछ ही महीने बाद पत्नी का अफेयर शुरू हो गया था. इस बीच प्रेमी ने उसके पति के सामने पेशकश रखी कि तुम अपनी पत्नी मुझे दे दो, मैं तुम्हें बदले में एक गाय दूंगा. इस पर पति सहमत हो गया था.
पत्नी को उसके प्रेमी के सुपुर्द करने के बाद पति ने कहा कि उसने बदले की भावना के बजाय शांति को चुना. यह फैसला दोनों परिवारों के सम्मान को बचाने के लिए किया गया. अब तीनों खुश हैं.