पूर्व उपमुख्य श्रमायुक्त के खिलाफ अपराधिक मामला

jk laxmi cementदुर्ग। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग के न्यायालय के द्वारा उपमुख्य श्रमायुक्त केन्द्रीय रायपुर पीएम श्रीवास्तव एवं श्रेत्रीय श्रमायुक्त केंद्रीय रायपुर वासदेवी कुंदनानीवासदेवी कुन्दनी के विरुद्ध धारा 500 भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इनके विरुद्ध जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी, मलपुरी खुर्द तहसील धमधा के द्वारा एक वरिवाद पत्र प्रस्तुत किया गया था। ज्ञात हो कि पीएम श्रीवास्तव राजपत्रित अधिकारी हैं एवं केन्द्रीय श्रम विभाग छत्तीसगढ़ राज्य के रूप में कार्यरत थे। इनके खिलाफ न्यायालय के द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज करना अपने आप में मामले को सनसनीखेज बनाता है। किसी भी केन्द्रीय श्रम विभाग के बड़े अधिकारी के खिलाफ संभवत: छत्तीसगढ़ राज्य का यह पहला मामला है। वासदेवी कुन्दनानी के खिलाफ भी मानहानि का यह मामला दर्ज हुआ है और दोनों आरोपीगण को न्यायालय में उपस्थित होने का अदेश जारी किया गया है। यह जानकारी अधिवक्ता बृजेश चन्द्र मिश्रा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *