आरसीईटी प्रदेश में अव्वल, ईस्ट जोन में सेकंड
भिलाई। द वीक रिसर्च सर्वे ने संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (RCET) को प्रदेश में पहला स्थान दिया है। इसके साथ ही उसे ईस्ट जोन की टॉप सूची में दूसरा स्थान दिया है। देश भर के इंजीनियरिंग कालेजों में उसे 37वां रैंक दिया गया है।
संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी) ने फिर एक बार अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए इस वर्ष के द वीक मैग्जीन के रिसर्च सर्वे 2016 में देश के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में अपनी उत्कृष्टता से 37वीं ऑल-इंडिया रैंक हासिल की है। आर-1 के नाम से प्रसिद्ध इस कॉलेज को संपूर्ण मध्य-भारत में पहला स्थान तथा ईस्ट जोन में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी-मेसरा, रांची के बाद दूसरा स्थान मिला है। अंग्रेजी की प्रतिष्ठित पत्रिका द वीक द्वारा कराये गये इस रिसर्च सर्वे का मुख्य उद्देश्य नये शैक्षणिक सत्र में विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश हेतु इच्छुक स्टूडेंट्स को देश के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों से परिचित करा उन्हें प्रवेश हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान करना था। इस रिसर्च सर्वे में विभिन्न मापदण्डों की कसौटी तथा उत्कृष्टता के विभिंन्न पैमानों पर परखकर मध्य-भारत से रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी को इस उपलब्धि से नवाजा गया है। वर्ष 1999 में स्थापित राज्य के संतोष रूंगटा समूह द्वारा अपने भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, एजुकेशन, साइंस तथा आईटी कॉलेजेस के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम उपलब्धियों से निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सफलता का श्रेय समूह की समर्पित टीम को देते हुए कहा कि कि स्टूडेंट को प्रदान किया जा रहा उत्कृष्ट एकाडमिक एनवायरमेंट तथा कैम्पस प्लेसमेंट हमारे समूह का मजबूत पक्ष है जिस पर हम निरतंर कार्य कर रहे हैं। राज्य के लिये यह गौरव का विषय है कि रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) का शुमार आज देश के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेजेस में है।
कॉलेज की इस उपलब्धि से उत्साहित समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने कहा समूह का सदैव से यह प्रयास रहा है कि अपने भिलाई तथा रायपुर में संचालित चारों इंजीनियरिंग कॉलेजों में क्वालिटी एजुकैशन उपलब्ध कराया जाये इसके अलावा इंजीनियरिंग की पढ़ाई समाप्त करते-करते ही स्टूडेंट्स को प्रतिष्ठित नेशनल तथा मल्टी-नेशनल कंपनियों के कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित कर रोजगार के स्वर्णिम अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।