लोक कलाकारों को दिया गया भुईयां सम्मान
 भिलाई। युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाईनगर ने स्वतंत्रता दिवस के दिन शाम को लोककलाकारों को भुईयां सम्मान प्रदान किया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ निर्देशक रामहृदय तिवारी थे, अध्यक्षता की छग कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष विजय बघेल ने. विशिष्ट अतिथि थे लोकरंग अरजुन्दा के संस्थापक संचालक दीपक चन्द्राकर और छग कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाईनगर के अध्यक्ष मदन कश्यप.
भिलाई। युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाईनगर ने स्वतंत्रता दिवस के दिन शाम को लोककलाकारों को भुईयां सम्मान प्रदान किया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ निर्देशक रामहृदय तिवारी थे, अध्यक्षता की छग कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष विजय बघेल ने. विशिष्ट अतिथि थे लोकरंग अरजुन्दा के संस्थापक संचालक दीपक चन्द्राकर और छग कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाईनगर के अध्यक्ष मदन कश्यप.
भुईयां सम्मान संगीतकार भूपेन्द्र साहू, सुप्रसिद्ध लोकगायिका सुश्री रमादत्त बहनों, लोकगायिका श्रीमती पूनम विराट तिवारी बहनों, गीतकार-गायक चन्द्रभूषण वर्मा, लोकगायक हिलेन्द्र ठाकुर को प्रदान किया गया. इन्होंने लोकगीतों की प्रस्तुति भी दी. इनका परिचय डॉ.कविता वर्मा, डॉ.दुलारी चन्द्राकर, डॉ.शालिनी वर्मा, डॉ.सुनीता वर्मा, डॉ.काजल परगनिहा ने कराया. सम्मान की परम्परा पर मोरध्वज चन्द्राकर ने बात रखी.
मुख्य अतिथि वरिष्ठ निर्देशक रामहृदय तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि युवा वर्ग नौकरी के लिए बेरोजगारों की कतार में खड़ा होने की बजाय अपने हुनर को तराशें और उसके दम पर आत्मनिर्भर बनें. कला के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. अध्यक्षता कर रहे विजय बघेल ने कलाकारों को सहयोग करने की आवश्यकता प्रतिपादित की. विशिष्ट अतिथि दीपक चन्द्राकर ने वरिष्ठ निर्देशक रामहृदय तिवारी निर्देशित लोकनाट्य ‘घर कहां हेÓ का एक संवाद सुनाकर छत्तीसगढिय़ों की व्यथा को प्रस्तुत किया. उनकी संवाद अदायगी से लोगों की आंखें झलक आई.
सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत संतोष निषाद, विनीता ढीमर, सुप्रसिद्ध गायिकाओं श्रीमती छाया चन्द्राकर व श्रीमती रजनी रजक ने भी तालियां बटोरी. विजय बघेल ने भी ‘मोर संग चलग गाÓ गाकर समां बांधा. प्रारंभ में स्वागत भाषण अध्यक्ष चुरामन दिल्लीवार ने दिया. कार्यक्रम का संचालन महासचिव नेतराम वर्मा, सचिव मोतीलाल वर्मा, सलाहकार गोपालकृष्ण वर्मा व आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष अजय चन्द्राकर ने किया.












