गल्र्स कालेज की छात्राएं बनाएंगी माटी का गणेश
दुर्ग। शासकीय वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चित्रकला विभाग द्वारा 29 से 31 अगस्त तक माटी शिल्प विषय पर तीन दिनों की कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से आमंत्रित कलाकारों द्वारा विद्यार्थियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के उपरांत विद्यार्थी गणेश प्रतिमा अपने घर ले जा सकेंगे।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा सृजनशीलता एवं कलाबोध के प्रति उन्मुख करना है।
इस कार्यशाला की मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री वर्मा, अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी करेंगे। खैरागढ़ विवि. के राजेन्द्र सुनगारिया, धनंजय पाल, धर्म नेताम, सुरेश, मनीषा वर्मा, करुणा सिरदार के मार्गदर्शन में छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। संयोजक एवं चित्रकला विभाग के प्रो. योगेन्द्र तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा माटी शिल्प के क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।