गर्ल्स कॉलेज के चित्रकार डॉ. योगेन्द्र त्रिपाठी का भारत भवन में सम्मान

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र त्रिपाठी को भारत भवन, भोपाल के 36 वें वषर्गांठ समारोह में समकालीन भरतीय कला वाषिर्की के तहत सम्मनित किया गया। भारत भवन भोपाल में आयोजित भव्य सामारोह में भारत भवन के न्यासी सचिव मनोज श्रीवास्तव के मुख्य अतिथ्यि में देश भर के कलाकारों को गैंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें पेंटिग, ट्रायबल आर्ट, स्टोन स्कल्पचर, सिरेमिक स्कल्पचर के लिए अवार्ड दिए गए।दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र त्रिपाठी को भारत भवन, भोपाल के 36 वें वषर्गांठ समारोह में समकालीन भरतीय कला वाषिर्की के तहत सम्मनित किया गया। भारत भवन भोपाल में आयोजित भव्य सामारोह में भारत भवन के न्यासी सचिव मनोज श्रीवास्तव के मुख्य अतिथ्यि में देश भर के कलाकारों को गैंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें पेंटिग, ट्रायबल आर्ट, स्टोन स्कल्पचर, सिरेमिक स्कल्पचर के लिए अवार्ड दिए गए। योगेन्द्र त्रिपाठी को पेंटिग के लिए अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर रुपंकर कला आर्ट की ओर से समकालीन चित्रकला पर तैयार की गयी पेंटिग्स की प्रदशर्नी लगाई गयी। समारोह में देशभर के चित्रकला मूतिर्कार उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चंद्र तिवारी तथा प्राध्यापकों ने डॉ. त्रिपाठी को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *