Wife in love with relative, husband commits suicide

पत्नी के मामा से संबंध, इसलिए अपनी एनवर्सरी पर दे दी जान

बरेली। आज 10 अगस्त है…। इस दिन का मुझे कई दिनों से इंतजार था, आज मैं मर जाऊंगा। आज ही के दिन हमारी शादी हुई थी लेकिन उसने मेरा घर बिगाड़ दिया। पत्नी के मामा के साथ अवैध संबंधों ने मुझे अंदर से तोड़ दिया। कई बार समझाया कि मेरा घर मत तोड़, उसे पांच महीने का समय भी दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए आज शादी की सालगिरह के दिन मैं मर रहा हूं…। इन शब्दों के साथ टेलर ने चुन्नी के सहारे अपने पैतृक घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को टेलर के फोन से उसका एक वीडियो मिला जिसमें वह यह बातें कह रहे थे।

किला थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। वहीं पर उन्होंने अपना मकान भी बना लिया है। 28 साल पहले उसका निकाह हुआ, पत्नी ने तीन बेटों को जन्म दिया। बड़ा बेटा करीब 27 वर्ष, दूसरा बेटा 24 और तीसरा बेटा 18 वर्ष का है। बड़े दोनों बेटे प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करते हैं। छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है।

किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में उनका पैतृक मकान हैं। पुलिस के मुताबिक, दो-तीन पहले ही वह दिल्ली से बरेली अपने मकान पर आए। रविवार दोपहर को पुलिस को उनकी आत्महत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो टेलर चुन्नी के सहारे पंखे से लटके थे। शव के पास से दो फोन बरामद हुए उनमें से एक फोन में वीडियो मिला।

वीडियो में टेलर ने अपनी पत्नी का अपने मामा के साथ अवैध संबंधों का जिक्र किया है और कहा है कि उसी की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। इसके अलावा एक बेटे का भी नाम लेकर उन्होंने घर से निकालकर दरवाजे में ताला लगाने की बात कही है।

#illicitrelation #infidelity #suicide

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *