सरोजिनी ने मेधावी बच्चों का हौसला बढ़ाया
जामुल। जामुल नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने सीजी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रने वाले बच्चों को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह सफलता कड़ी मेहनत का नतीजा है और जीवन में सफलता के लिए इसी तरह निरंतर लगन के साथ मेहनत करना जरूरी। Read More
नपा अध्यक्ष सरोजनी ने 12वीं के छात्र वरुण साहू तथा गौरव भोई को उनके निवास पर जाकर बधाई दी। वरुण को 90 तथा गौरव को 83 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी तरह उन्होंने 10वीं की उर्वशी श्रीवास व गीतांजली निषाद को उसके निवास पर बधाई दी। उर्वशी ने 92 प्रतिशत और गीतांजली ने 91 फीसदी अंक हासिल किए हैं। नपा अध्यक्ष ने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत से नगर को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि गौरव के पिता मनिहारी की छोटी सी दुकान चलाते हैं जबकि उर्वशी के पिता का छोटा सा सलून है।