छग टीम की कमान इक्का सलीम को

sub junior basket ball, rajesh patel, chhattisgarh team, poonam chaturvediभिलाई। छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के महासचिव राजेश पटेल ने बताया कि नासिक (महाराष्ट्र) में 22 से 28 नवंबर तक आयोजित 41वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के टीमों की घोषणा कर दी गई है। Read Moreबालिका टीम में एलीजाबेथ इक्का (कप्तान), पूनम इक्का, एम. नागमणि, श्वेता सेन, शुभिका सिंग, नेहा कालवा, पूनम नायक, शालिनी शुक्ला, संस्कृति सिंह, सुलोचना तिग्गा, सुनीता निषाद, उषा ठाकुर शामिल हैं। बीएसपी के प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक – संगीता दास और पूनम चतुर्वेदी टीम की प्रबंधक होंगी। सब-जूनियर बालक टीम में सलीम अली (कप्तान), निजामुद्दीन, हरेन्द्र, निखिलेश कोल्ते, सुमित कुमार, सैफ अली, संदीप, मनीष, मनीष कुमार, राहुल हदलेशकर, रितेश, एम. सुकुमार शामिल होंगे। चयन कमेटी के द्वारा चयनित टीम की घोषणा प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने की।
टीम के चयन से पहले बालक एवं बालिका टीम का 21 दिवसीय सघन प्रशिक्षण शिविर खेल एवं युवा कल्याण विभाग, बीएसपी द्वारा 29 अक्टूबर से 17 नवंबर तक लगाया गया था। प्रदेश बास्केटबाल संघ की चयन कमेटी के चेयरमेन साजी टी. थामस के नेतृत्व में चयन कमेटी बनाई गई। जिसमें बालक वर्ग में विपिन गुप्ता (कोरबा जिला), राजेश देशपांडे (भिलाई इस्पात संयंत्र), आरएस गौर (बीएसपी) एवं अजय प्रताप सिंह (रायगढ़ जिला) सदस्य थे। जबकि बालिका में इकबाल अहमद खान (भिलाई इस्पात संयंत्र), राजेश प्रताप सिंह (सरगुजा जिला), राजेन्द्र तम्बोली (कवर्धा जिला), मंजूषा नायर (कोरबा जिला) एवं सरजीत चक्रवर्ती (भिलाई इस्पात संयंत्र) थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *