पूरे परिवार ने किया देहदान का संकल्प

pawan keswani, dehdan, 350 body donate so farभिलाई। वार्ड-22 बैकुंठनगर निवासी त्रिलोक बौद्ध उनकी पत्नी श्रीमती आशा, पुत्री शीला एवं विशाखा ने एक साथ मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लेते हुए आज अपनी वसीयतें कीं। [More]सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की प्रेरणा से यह कदम उठाने वाले बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मी त्रिलोक ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान रायपुर के नाम पर अपनी वसीयतें प्रस्तुत की। प्रनाम ने अब तक 350 से ज्यादा लोगों को देहदान के लिए प्रेरित करते हुए उनकी वसीयतें विभिन्न मेडिकल कालेजों को उपलब्ध कराया है। प्रनाम ने देहदान के लिए एक हेल्प लाइन नं. 9479273500 जारी किया है जिसपर सूचना दी जा सकती है और परामर्श लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *