गोल्ड्स जिम करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

golds gym, manish soni, bhilaiभिलाई। अपनी भिलाई शाखा की पहली वर्षगांठ पर गोल्ड्स जिम नेहरू नगर स्थानीय खेल प्रतिभाओं एवं प्रशिक्षकों का सम्मान करने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत संघचालक बिसरा राम यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मिसेज इंडिया-2014 श्वेता पड्डा, मिस्टर इंडिया 2009 पी सालोमन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट राजेश चौहान, भारतीय महिला हाकी टीम की पूर्व कप्तान श्रीमती सबा अंजुम, ओलम्पिक बाक्सिंग के राजेन्द्र प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतिभागी रुस्तम सारंग, अजयदीप सारंग उपस्थित रहेंगे। >>> विशेष अतिथि के रूप में राधाकृष्णन पिल्लै, अरविंद सिंग, संजय मिश्रा, तनवीर अकील, अशोक सिंग, सुभाष छिब्बर, सहीराम जाखड़, अरुण द्विवेदी, डॉ रविन्द्र सोनी, बुद्धराम सारंग, राजेश पटेल उपस्थित रहेंगे। गोल्ड्स जिम के डायरेक्टर मनीष सोनी ने बताया कि इस अवसर पर भिलाई एवं छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान किया जाएगा तथा जिम के लिए स्पेशल ऑफर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *