तेरहवी के खर्च से चुनाव प्रचार
दुर्ग। नगर निगम की वार्ड-13 समता नगर की बसपा प्रत्याशी श्रीमती विश्वासा ठवरे, उनके पति गौतम ठवरे एवं उनकी सहयोगी श्रीमती मंजू डोंगरे ने अपनी-अपनी तेरहवीं के पैसों को चुनाव प्रचार के लिए खर्च करने की घोषणा की है। इन तीनों ने एम्स रायपुर के नाम अपनी देहदान की वसीयतें की हैं। वसीयतें बौद्धविहार में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी को सौंपी गई। इस अवसर पर राजेश वरंदानी, संजीत सोनी, संतु यादव, दिनेश शिंडे, निलकंठ मेश्राम, श्रीपाल ठाकार आदि उपस्थित थे।