निरंतर प्रयास करना ही खेल भावना है
भिलाई। छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष विजय बघेल ने कहा है कि निरंतर प्रयास करते रहना ही सच्ची खेल भावना है। खेल हमें यह सिखाता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हताश या निराश हुए बिना प्रयत्न करते रहना चाहिए। इससे अंत में जीत होती है। >>>
श्री बघेल 12वीं राज्य सब जूनियर एवं जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को अध्यक्ष की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन लाता है। खिलाड़ी कभी हारता है तो कभी जीतता है किन्तु वह प्रयत्न करना नहीं छोड़ता और न ही नियमों को तोड़ता है। ऐसा व्यक्ति समाज एवं देश के लिए आदर्श होता है। उन्होंने साधन-सुविधा विहीन गरीब खिलाडिय़ों की बेहतरी के लिए सतत् प्रयत्न करने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी कोशिश होगी कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी भिलाई में ही आयोजित हो।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्वनी महेन्द्रु (महासचिव छग स्नूकर एवं बिलियड्र्स संघ) ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि कम संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सकें, ऐसे खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने भारोत्तोलन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भिलाई को उपयुक्त स्थान बताया।
विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे
सब जूनियर बालक वर्ग का परिणाम इस प्रकार रहा। 50 किग्रा वर्ग में प्रथम संतोष साहू (नांदगांव) द्वितीय लक्ष्मीनारायण (रायपुर), पोषण पटेल तृतीय स्थान, 56 किग्रा वर्ग में अनंत मंडावी प्रथम, द्वितीय शाहरूख खान कांकेर, तृतीय योगेश्वर (धमतरी) रहे। 62 किग्रा वर्ग में प्रथम कोमेश डांडे (रायपुर), द्वितीय चन्द्रकांत जांगड़े (वन विभाग) तृतीय देवेश जोशी (कांकेर) 62 किग्रा प्रथम पुनारद (दुर्ग) 77 किग्रा वर्ग में प्रथम हितेश पटेल (दुर्ग) द्वितय भावेश (धमतरी), 85 किग्रा वर्ग में कौशल जंघेल (वन विभाग), निलेश वर्मा (दुर्ग), 94 किग्रा वर्ग में प्रथम उदयचंद (धमतरी), द्वितीय प्रेमराजन, तृतीय कमलनारायण (दुर्ग), 94 किग्रा वर्ग में देवेन्द्र डहरिया (धमतरी), द्वितीय आशीष साहू (बालोद), तृतीय प्रेमप्रकाश सिंह (नांदगांव), टीम चैम्पियन दुर्ग एवं उप विजेता धमतरी रहा।
सब जूनियर बालिका वर्ग- 44 किग्रा वर्ग में प्रथम सोनाली यादव (नांदगांव), द्वितीय रंजना यादव (नांदगांव), तृतीय अंजना सिंह (कांकेर), 48 किग्रा वर्ग में प्रथम रेणुका बंजारे (धमतरी) द्वितीय मंजू यादव (बालोद), तृतीय केसनी साहू (धमतरी), 53 किग्रा वर्ग में प्रथम दुर्गा (कांकेर) द्वितीय दिव्या बंजारे (धमतरी), तृतीय पल्लवी साहू (धमतरी), 58 किग्रा वर्ग में प्रथम कल्पना धीवर (बालोद) 63 किग्रा प्रथम तानिया बंजारे, 69 किग्रा वर्ग में प्रथम प्रतिभा चंद्राकर (धमतरी), 69 किग्रा वर्ग में प्रथम वंदना बंजारे (धमतरी) द्वितीय आर्या गोस्वामी कांकेर रही। टीम चैम्पियनशिप विजेता धमतरी, उप विजेता बालोद जिला रही।
जूनियर बालक वर्ग के अंतर्गत 56 किग्रा वर्ग में प्रथम हिरेन्द्र सारंग (रायपुर), द्वितीय अनिल यादव (बीएसपी), तृतीय अनंत मंडावी (नांदगांव), 62 किग्रा वर्ग में प्रथम अतीश पाटील (रायपुर) द्वितीय द्रोण देवांगन (वन विभाग) तृतीय देवेश जोशी (धमतरी) 69 किग्रा वर्ग में प्रथम कोमेश दांडे (रायपुर), द्वितीय किरण कुमार (धमतरी) तृतीय सचिव महोबिया (नांदगांव) 77 किग्रा वर्ग में प्रथम राहुल जंघेल (वन विभाग) द्वितीय प्रसम दत्ता (बीएसपी), तृतीय आकाश निषाद (बीएसपी) 85 किग्रा वर्ग प्रथम राहुल बंछोर (दुर्ग) द्वितीय लितेश ठाकुर (बलौदाबाजार) 94 किग्रा प्रथम उदयचन्द्र धमतरी, द्वितीय प्रेमराजन (वन विभाग), तृतीय कमल नारायण (दुर्ग) 105 किग्रा प्रथम जितेश्वर सोनकर (वन विभाग) द्वितीय देवेन्द्र डहरिया (धमतरी) तृतीय आशीष साहू (बालोद), 105 किग्रा वर्ग में प्रथम प्रेमप्रकाश सिंहा द्वितीय कौशल जंघेल (वन विभाग) रहे।
जूनियर बालिका वर्ग- के अंतर्गत 48 किग्रा वर्ग में प्रथम सरला साहू (नांदगांव), द्वितीय मन्जू (कांकेर), तृतीय रेणुका बंजारे 53 किग्रा वर्ग में प्रथम दुर्गा (कांकेर), द्वितीय दिव्या बंजारे (कांकेर), तृतीय ज्योति विभार (कांकेर) 58 किग्रा वर्ग में प्रथम पूर्णिमा साहू (बालोद) द्वितीय कल्पना ढीमर (बालोद), तृतीय संतोषी टेकाम (कांकेर) 63 किग्रा वर्ग में प्रथम पुष्पा साहू (बालोद) द्वितीय कोमल गुप्ता (नांदगांव) तृतीय तान्या बंजारे (नांदगांव) 69 किग्रा प्रथम प्रियंका साहू (कांकेर), द्वितीय टीनू साहू (बालोद) 75 किग्रा भुनेश्वरी नेताम (कांकेर) द्वितीय प्रिया गोस्वामी (कांकेर) 75 किग्रा प्रथम वंदना बंजारे (धमतरी) रही।