नेशनल बेस्ट प्रेक्टिसेस प्रतियोगिता.2014श् के विजेता सम्मानित

bsp best practicesभिलाई। बीएसपी में गुणवत्ता माह समारोह के तहत उत्कृष्टता-2014 के तहत नेशनल बेस्ट प्रेक्टिसेस प्रतियोगिता-2014 का आयोजन किया गया। विजेताओं को संयंत्र के ईडी खदान एस के साहा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सुब्रत बसाक एवं सुश्री स्नेहा रंजन ने प्रथम पुरस्कार जीता। संयंत्र के सी एंड आईटी विभाग के सोमित आइच एवं सूरज कुमार को द्वितीय तथा एच शेखर एवं सुश्री ऊषा साजी एवं डीएसपी के श्रवण कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।  इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ ही सेल की अन्य इकाइयों सहित टाटा स्टील एवं इण्डियन आॅयल कारपोरेशन की 11 टीमों ने भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *