प्रभंजय के भजनों की सीडी संस्कार पर

Prabhanjay Chaturvedi, CD release by Sanskar Channelभिलाई। विश्व विख्यात धार्मिक संस्कार चैनल द्वारा प्रभंजय चतुर्वेदी के गाये हुये 8 भजनों का विडियो सीडी जारी किया जा रहा है। 8 भजनों का संगीत स्वयं प्रभंजय चतुर्वेदी ने तैयार किया है तथा भजन के रचनाकार डॉ. राम बल्लभ आचार्य, भोपाल, मुकुन्द कौषल, दुर्ग सहित गोस्वामी तुलसीदास, संत खालस है। भजनों का संगीत संयोजन छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित संगीतकार दुष्यंत हरमुख द्वारा किया गया है। संस्कार चैनल द्वारा प्रभंजय चतुर्वेदी को शूटिंग हेतु मुम्बई आमंत्रित किया गया है जिस हेतु प्रभंजय 24 दिसम्बर को मुम्बई रवाना होंगे। प्रभंजय के साथ तबला वादक भालचंद्र शेगेकर भी मुम्बई जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *