बंदियो के साथ मनाई घासीदास जयंती
दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत बंजारे के मुख्य आतिथ्य में केन्द्रीय कारागार दुर्ग में संत गुरू घासी दासजी की 258वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बालकिशोर ने की। चन्द्रहास बंजारे विशेष अतिथि थे। जयतखम्भ पर ध्वजा रोहण के पश्चात् संस्कृतिक कार्यक्रम एवं पंथीनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हेमंत बंजारे ने कहा कि गुरू बाबा घासीदास छत्तीसगढ़ महतारी के अनमोल रत्न थे। उन्होंने संपूर्ण मानव समाज को सत्य, अहिंसा, दया, प्रेम और समाजिक समरसता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।