वर्दी अपमान मामले में रिपोर्ट तलब

martyr crpf jawan's uniform thrown in dustbinरायपुर। सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की वर्दी को कचरे के ढेर में फेंके जाने के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सरकार से रपोर्ट मांगी है। सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम रमन सिंह को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि शहीदों की वर्दियों के अपमान के दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। गृहमंत्री के हस्तक्षेप के बाद सीएम ने एसडीएमए एसके अग्रवाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। मामले की जांच सीआरपीएफ के डीआईजी भी करेंगे। [More]सुकमा जिले के चिंतागुफा व एर्राबोर के जंगल में नक्सलियों व पुलिस के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में 14 जवान शहीद हो गए थे। और 15 अन्य घायल हो गए। शवों और घायलों को रायपुर लाया गया। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शहीद जवानों की वर्दियों को अस्पताल के किनारे कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *