रेलवे को हरा कर छत्तीसगढ़ फाइनल में

rajesh patel, sarjeet chakraborty, poonam chaturvediभिलाई। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने 65वें सीनियर बास्केटबाल में भारतीय रेल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। छत्तीसगढ़ की महिला टीम पिछले वर्ष की विजेता भी है। भीलवाड़ा राजस्थान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने रेलवे को 83-79 से मात दी। छत्तीसगढ़ की पूनम चतुर्वेदी ने 27, शरणजीत कौर ने 15, एल दीपा ने 14, आकांक्षा सिंह ने 14, संगीता कौर ने 17 अंक बनाए। फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला दिल्ली से होगा। सेमीफाइनल्स में रेलवे की यह पहली पराजय है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ से अनेक खिलाड़ी रेलवे टीम में हैं। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के कुछ शीर्ष खिलाडिय़ों को रेलवे ने मौका दिया। इसके बावजूद टीम के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक राजेश पटेल, प्रशिक्षक सरजीत चक्रवर्ती एवं खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *