बीएसपी में सुरक्षा पर कैलेंडर का विमोचन

bhilai steel plant, safety calendar भिलाई। बीएसपी के सीईओ एस चन्द्रसेकरन ने उत्कृष्टता श्रृंखला के तहत सुरक्षा पर केन्द्रित कैलेंडर-2015 का विमोचन किया। यह कैलेंडर संयंत्र के व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा तैयार एवं प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी (एमएचएस) डॉ सुबोध हिरेन, ईडी (वक्र्स) वाईके डेगन, ईडी प्रभारी (परियोजनाएं) एसबी जगदाले, ईडी (कार्मिक एवं प्रशासन) एलटी शेरपा, ईडी (खदान-रावघाट) पीके सिन्हा, ईडी (खदान) एसके साहा विशेष रूप से उपस्थित थे। कैलेंडर वर्ष 2015 का महत्वपूर्ण विषय सुरक्षा है। >>>कैलेंडर में गैस एवं श्वांस अवरोध, मैनुअल हैंडलिंग, ऊंचाई पर कार्य, विद्युतीय सुरक्षा, वस्तुओं की चपेट में आकर चोट, गर्म धातु व स्लैग के बीच आ जाना, फिसलना/लडख़ड़ाहट/गिरना, रासायनिक जोखिम, आग, गृह एवं सड़क सुरक्षा और साथ ही व्यावहारिक सुरक्षा को संबंधित टिप्स एवं चेतावनी के द्वारा समझाया गया है। यह एस्सार, गेर्डव, टाटा स्टील, टरनिउम, आर्सेलर मित्तल, नेटस्टील जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों के सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवहारों को एक साथ साझा करता है। महाप्रबंधक (व्यावसायिक उत्कृष्टता) एसपीएस जग्गी, उप महाप्रबंधक (व्यावसायिक उत्कृष्टता) योगेश शास्त्री एवं सहायक महाप्रबंधक (व्यावसायिक उत्कृष्टता) सुश्री मंजू हरिदास द्वारा कैलेंडर को शीर्ष प्रबंधन टीम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यह कैलेंडर भिलाई इस्पात संयंत्र के होम पेज और व्यावसायिक उत्कृष्टता वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *