अशमिका की एकल चित्र प्रदर्शनी कल से
भिलाई। बिलासपुर की युवा चित्रकार अशमिका सिहरे राय की एकल चित्रकला प्रदर्शनी 20 से 22 फरवरी तक नेहरू आर्ट गैलरी में लगाई जा रही है। इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ से स्नातक अशमिका के चित्र आधुनिक हैं। इसमें मुख्य रूप से नृत्य, भारतीय माटी कला व प्राकृतिक दृश्यों पर आधारित शृंखला को शामिल किया गया है। शिल्प वर्षा आर्ट एण्ड रिसर्च सोसाईटी के सचिव राजेन्द्र सुनगरिया ने बताया कि इससे पूर्व उनकी बैंगलुरू, हैदराबाद, भुवनेश्वर, नागपुर, जयपुर, भोपाल में प्रदर्शनी लग चुकी है।