रिसाली में मनाई बैसाखी-लोहड़ी

lohri, ak bajpayee, harvinder kaurभिलाई। पंजाबी कल्चरल एंड स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रिसाली में बैसाखी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर निर्मला यादव एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम एके बाजपेयी एवं सीजी हाउसिंग बोर्ड के सीईओ सीएस बाजवा इसमें शामिल हुए। सभी अतिथियों के साथ मिलकर पंजाबी बिरादरी ने लोहड़ी का आनंद लिया। >>>
lohri, risali, bhilaiइस अवसर पर श्रीमती हरविन्दर कौर, तरसेम सिंह ढिल्लो, खालसा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सारदुल सिंह, भिलाई पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हृदय पाल सिंह उप्पल, सुखबीर सिंह ब्रोका, सुरजीत सिंह होरा, मीत आप्टीकल्स के संचालक गुरनाम सिंह, मंगा सिंह आदि भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *