अब होटलों में नहीं होगी सीएमई : डॉ खुराना

dr Omesh Khuranaभिलाई। इंडियन एसोसिएशन आॅफ पीडिट्रीशियन्स भिलाई-दुर्ग के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ ओमेश खुराना ने पदभार ग्रहण करते ही घोषणा की है कि अब सीएमई (कंटीनुइंग मेडिकल एजुकेशन) किसी होटल में नहीं बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों के बीच होगी। उन्होंने कहा कि भिलाई-दुर्ग में अनेक मेडिकल कालेज एवं बड़े अस्पताल हैं जहां इनका आयोजन किया जा सकता है। इससे इसका लाभ अधिक से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा। read more
iap installation bhilai-durgआंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 1980 में शिशु मृत्युदर 111 प्रति हजार थी। 2015 में यह दर घट कर 40 हो गई है जबकि 2020 तक हमें इस आंकड़े को 27 या उससे नीचे ले जाना है। शिशु मृत्यु दर के कम होने का मतलब है कि हम चिकित्सक अपना काम कर रहे हैं और सफलता भी मिली है किन्तु अभी बहुत काम बाकी है। शिशु मृत्यु दर को और नीचे ले जाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस क्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराना होगा। इसलिए अब सीएमई होटलों में नहीं बल्कि मेडिकल कालेजों, अस्पतालों और ऐसे ही अन्य संस्थानों में करना है। उन्होंने कहा कि योजना है, लक्ष्य है, कर्तव्यपथ भी निर्धारित है। हमें सिर्फ इसे अमली जामा पहनाना है।
आरंभ में रायपुर से पधारे आईएपी स्टेट प्रेसिडेंट डॉ अनुप वर्मा ने आईएपी भिलाई-दुर्ग शाखा के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वालों में अध्यक्ष डॉ ओमेश खुराना, सचिव डॉ रितेश वाल्मिक, उपाध्यक्ष डॉ रजनीश मल्होत्रा, डॉ पीएन अग्रवाल, सह सचिव डॉ सुबोध साहा, डॉ नरेश मोटवानी, क्लिनिकल सचिव डॉ सत्येन्द्र ज्ञानी, डॉ संबिता पण्डा, डॉ सुनील देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य डॉ चंद्रभूषण देवांगन, डॉ अजय दानी, डॉ एसएम देवांगन, डॉ एजे गणवीर, डॉ जी मालिनी, डॉ रंजन बोपर्डिकर, डॉ सी सुधाकर, डॉ प्रफुल्ल जैन, डॉ मीता सचदेव, डॉ राजकुमार अग्रवाल, डॉ नितिन शर्मा, डॉ सीमा जैन, डॉ जी भाटिया, डॉ विनय सिंह तथा डीएनबी प्रतिनिधि डॉ अंकुर परगनिया शामिल थे। प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ पीके बिस्वाल एवं निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सुनीता कोठारी भी मौजूद थीं।
इस अवसर पर रायपुर से पधारे वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अश्विन अग्रवाल, डॉ केपी साराभाई, डॉ खंडवाल, अंचल में शिशु रोग विभाग की नींव रखने वाले डॉ एमएस मदान, प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं देश के अग्रणी 25 स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में शामिल डॉ एमके खण्डूजा, डॉ डीपी चन्द्राकर, डॉ एके तैलंग, डॉ एबी दवे, डॉ उमा चतुर्वेदी, डॉ एसके तमेर, डॉ एसएम कोठारी, डॉ राजेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।

One thought on “अब होटलों में नहीं होगी सीएमई : डॉ खुराना

  1. Sunday campus is a very impressive website for dissemination of health , education and cultural information. I wish to contribute my viewpoints for improving child health regularly. Best wishes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *