पुलिस हुई चौकस, पकड़े गए राहजन

bhilai crime branch nab दुर्ग-भिलाई। शहरी क्षेत्रों में लगातार हो रही राहजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एसपी मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) कविलाश टण्डन एवं नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राकेश जोशी एवं प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक विशाल सोन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। टीम को अपनी पहली सफलता 3 मार्च को मिली। read more
19 फरवरी को एम.एस. अनुराधा रूआबांधा से आटो में बैठ कर सेक्टर 10 चौक पर उतर कर जा रही थी। सड़क 37 के पास बिना नम्बर काले रंग की मोटर सायकल पर सवार दो लड़के अनुराधा के हाथ से पर्स छीन कर भाग गए। सूचना पर विशेष टीम हुलिया के आधार पर संदिग्धों की तलाश में थी। 3 मार्च को एक ऐसे ही वाहन और युवकों की सूचना मिली। थाना भिलाई नगर एवं क्राईम ब्रांच के स्टाफ ने मौके पर ही दोनों को दबोच लिया और थाने लाकर पूछताछ की। संदेहियों ने पुरानी भिलाई क्षेत्र पंचशील नगर चरौदा से घूमने आना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार किया तथा पर्स और सोने की चेन अपनी निशानदेही पर बरामद करवा दिया। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया। कार्यवाही में एएसआई ए.आर. तिवारी एवं क्राईम ब्रांच के एएसआई-अजय सिंह, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर सिंह, शमित मिश्रा, दिनेश सिंह, भरत यादव, भानूशंकर, कांस्टेबल जसपाल सिंह, अरविन्द शर्मा, विरेन्द्र सिंह संतोष गुप्ता, परस सिन्हा, विवेक यादव, राकेश सिंह, वीरनारायण, जुनैद, संजीव ओझा, अखिलेश मिश्रा, धरमराज, चालक दिनेश वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही। आरोपियों की शिनाख्त अंकित जायसवाल (21) पिता जयप्रकाश जायसवाल एवं गणेश पिता बाल्मिकी सिंह (20) के रूप में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *