रूंगटा कालेज के नेपाली स्टूडेंट्स सुरक्षित

rungta college bhilaiभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी) राज्य का एकमात्र कॉलेज है जिसमें भारत सरकार की पर्सन आॅफ इंडियन ओरिजीन (पीआईओ) स्कीम के तहत् इंजीनियरिंग की दो बैच में कुल 52 नेपाली स्टूडेंट्स अध्ययनरत् हैं। नेपाल में आये भयावह भूकम्प से हुई भीषण त्रासदी के मद्देनजर संतोष रूंगटा प्रबंधन ने अपने स्टूडेंट्स तथा उनके परिजनों के प्रति अपनी मानवीय संवेदना प्रकट करते हुए कुशलता जानने हेतु अपनी विशेष जागरूकता दिखाई तथा स्टूडेंट्स को हरसंभव सहायता तथा भरपूर नैतिक समर्थन प्रदान किया गया। आरसीईटी में अध्ययनरत् सभी स्टूडेंट्स तथा नेपाल में इनके परिजन सुरक्षित हैं। read more
आरसीईटी में अध्ययनरत 52 में से 47 स्टूडेंट्स इस समय भिलाई में ही थे। 5 स्टूडेंट नेपाल स्थित अपने गृहनगर गये हुए हैं जिनसे प्रबंधन ने अपने नैतिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए दूरभाष द्वारा संपर्क कर जानकारी ली तथा उन्हें अपने परिजनों समेत सुरक्षित पाया है। वहीं भारत के उत्तरी क्षेत्र से पढ़ने आये स्टूडेंट्स तथा इनके परिजनों के भी सकुशल होने का समाचार है।
संतोष रूंगटा समूह ने दु:ख की इस घड़ी में एक शोक सभा का आयोजन किया। रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने नेपाल तथा भारत के उत्तरी क्षेत्र में आए भूकम्प से हुई मौतों पर शोक प्रकट करते हुए इसे मानवता के लिये भीषण त्रासदी बताया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर इस भीषण प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।
मौके पर संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी डॉ. अजय तिवारी, वाईस प्रिंसिपल आरसीईटी श्रीकांत बुर्जे संतोष रूंगटा समूह के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, डीन, विभागाध्यक्ष तथा विशेषकर नेपाली स्टूडेंट्स तथा कॉलेज के अन्य भारतीय स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

One thought on “रूंगटा कालेज के नेपाली स्टूडेंट्स सुरक्षित

  1. हे प्रभु !
    प्राकृतिक आपदा में घिरे मासूमों की रक्षा कर ।
    उनके जीवन में नई आशा की किरणों का संचार कर । Dr. Prasanna Kumar Sharma RCET Raipur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *