14 को दुर्ग से 3754 बच्चे दिलाएंगे पीएटी

cg pat on 14th mayदुर्ग। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पीएटी परीक्षा 2015 का आयोजन गुरुवार 14 मई 2015 को प्रात: 9 बजे से 12.15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए साइंस कालेज दुर्ग को समन्वयक केन्द्र बनाया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ सुशीलचन्द्र तिवारी ने बताया कि दुर्ग शहर में इस परीक्षा के लिए 9 केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 3754 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दुर्ग में साइंस कालेज, गर्ल्स कालेज, बीआईटी, खालसा स्कूल, सुराना कालेज, कल्याण कालेज, जेआरडी हायर सेकंडरी स्कूल, तिलक कन्या हाई स्कूल, शास. उ. मा. शाला दीपक नगर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराये गये हैं। परीक्षार्थियों को आईडी प्रूफ साथ लेकर आना है। मोबाइल फोन वर्जित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *