वूमेन्स कालेज की सभी बीएड छात्राएं प्रथम श्रेणी में

bhilai mahila mahavidyalayaभिलाई। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा घोषित इस वर्ष के बीएड के परीक्षा परिणामों में भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बीएड के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे। इस वर्ष के बीएड परीक्षाफल में कॉलेज की उत्तीर्ण सभी छात्रायें प्रथम श्रेणी में रहीं। 13 छात्रायें ऐसी रही जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये वहीं आधे से अधिक अर्थात 55 छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। Read More
भिलाई महिला महाविद्यालय में बीएड की प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भिलाई का एकमात्र महिला बीएड कॉलेज होने, छात्राओं हेतु सुरक्षित तथा संस्कारित वातावरण की वजह से यह कॉलेज प्रवेश हेतु ट्विनसिटी की छात्राओं तथा अभिभावकों की पहली पसंद रहा है।
भिलाई महिला महाविद्यालय के चेयरमेन के. पटेल, प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) जेहरा हसन, बीएड विभाग की एचओडी डॉ. (श्रीमती) मोहना सुशांत पंडित तथा सहायक प्राध्यापिकाओं हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक, नाजनीन बेग तथा एकता सक्सेना ने छात्राओं की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी हैं।
गौरतलब है कि इस कॉलेज में बीएड कोर्स में प्रवेश हेतु छात्राओं का भारी रूझान रहता आया है। छ.ग. व्यापम द्वारा प्री-बीएड के परिणामों की घोषणा के साथ ही बीएड कोर्स में प्रवेश संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। अधिक जानकारी हेतु कॉलेज के बीएड विभाग में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *