स्वच्छता को बनाएं जीवन का अनिवार्य अंग
भिलाई। शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर में स्वच्छता सप्ताह के दौरान प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, विज्ञान प्रयोगशाला, स्टाफ रूम, बरामदा, अध्यापन कक्ष आदि की सफाई की गई। अध्ययन कक्षों एवं प्रसाधनकक्षों के अलावा कॉलेज परिसर की साफ-सफाई प्राचार्य एवं स्टाफ ने मिल कर की। प्राचार्य डॉ. महेशचन्द्र शर्मा ने पूरे परिसर की नियमित सफाई के भी निर्देश दिये । डॉ. शर्मा ने कहा कि यह एक दिन, पखवाड़े, सप्ताह या मासिक प्रक्रिया नहीं है, यह वर्ष भर लगातार चलते रहना चाहिये। हम सबको विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना है। स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय अभियान है। इसे हमें अपने सार्वजनिक जीवन का अंग बनाना होगा। Read More
प्राचार्य डॉ. शर्मा ने कहा कि हमें फाइल्स, कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरणों की भी लगातार सफाई करना है। एक जुलाई से अध्ययन-अध्यापन आरंभ होने के साथ ही कक्षाओं एवं पूरे कॉलेज परिसर को स्वच्छ बनाना है। इस व्यापक सफाई अभियान में मुख्यलिपिक दामोदर प्रसाद यादव, गोपाल सिंह गौर, बद्री सिंह, चैतराम उवर्शा, सुशील धु्रव, सुनील सोनी, झूम्मर लाल डाहरे, संजय पटेल, कु. कल्पना पटेल, राहुल अग्रवाल, राज स्वामी आदि का योगदान रहा। आगामी दिनों में पुन: सभी अधिकारी-कर्मचारी इस अभियान को लगातार आगे बढ़ाने हेतु कटिबद्ध हों, ऐसे निर्देश दिये गये हैं।