TCS ने रूंगटा से 24 फार्मा स्टूडेंट्स किए सिलेक्ट

Rungta college of pharmacyभिलाई। टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड (टीसीएस) ने संतोष रूंगटा समूह के रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के 24 बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्मा) स्टूडेंट्स का चयन कर जॉब ऑफर प्रदान किया है। यह कैम्पस ड्राइव टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड – फार्मा डिवीजन द्वारा आयोजित था। सिलेक्शन प्रक्रिया ग्रुप डिस्कशन, ऑफ लाइन टेस्ट तथा पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से पूर्ण की गई। चयनित स्टूडेंट्स को एक वर्ष के प्रोबेशन पर रखा जायेगा जिसमें उन्हें 15,750/- रूपये सालाना का स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। प्रोबेशन पीरियड के सफलतापूर्वक समाप्ति पर 3.2 लाख रूपये सालाना के पैकेज प्रदान किया जायेगा। टीसीएस के इस कैम्पस ड्राइव में बैचलर ऑफ फार्मेसी के अंतिम वर्ष के 2016 में कोर्स पूर्ण कर रहे स्टूडेंट्स शामिल हुए। Read More
गौरतलब है कि टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड – फार्मा डिविजन वैश्विक तौर पर फार्मेकोविजिलेंस, क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट, मेडिकल राइटिंग, फार्मा डाटा एनालिसिस तथा अन्य संबंधित सेवाओं की कंसल्टेंसी प्रदान करने वाली कंपनी है। टीसीएस, फार्मास्यूटीकल्स कंपनियों को कंसल्टेंसी प्रदान करने वाली विश्व की प्रमुख कंपनी है तथा विश्व की अनेक प्रमुख फार्मास्यूटीकल कंपनियों को टीसीएस अपनी सेवायें प्रदान कर रही हैं।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि इस कैम्पस सीजन में एक के बाद एक कई विश्व-प्रसिद्ध प्रमुख नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियों जैसे एक्सेंचर, कैपजेमिनी, यूनिसिस, टेक-महिन्द्रा तथा सैप ने संतोष रूंगटा कैम्पस में विजिट कर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर्स प्रदान किये हैं। टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड ने पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य से फार्मेसी
कोर्स के स्टूडेंट्स को बड़ी संख्या में जॉब ऑफर किये हैं जो कि फार्मेसी कोर्स कर रहे युवाओं के लिये रोजगार की दृष्टि से शुभ संकेत है।
उन्होंने बताया कि अगले कुछ सप्ताह में और भी कई कंपनियां समूह के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट तथा साइंस स्टूडेंट्स के कैम्पस सिलेक्शन
हेतु आ रही हैं।
स्टूडेंट्स के सिलेक्शन पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, डायरेक्टर (एचआर एण्ड प्लसेमेंट्स) महेन्द्र श्रीवास्तव, डीन (ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट) प्रो. एडविन एन्थनी, डीन (आईआईआई) डॉ. हरपाल थेठी सहित समूह द्वारा संचालित कॉलेजों के समस्त डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल, डीन, एचओडी, फैकल्टीज तथा स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *