जब्त होगा वाहन, निरस्त होगा लायसेंस
सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 से 16 जनवरी तक
दुर्ग। सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य आगामी सप्ताह 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्य और तैयारी की जानकारी देते हुए बताया है कि सभी स्कूल और कालेज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों/कर्मचारियों सभी के लिए हेलमेट पहन कर ही दुपहिया वाहन चलाना अनिवार्य किया जाएगा। औद्योगिक संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी हेलमेट पहन कर ही कार्य स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा। Read More
दुर्ग-भिलाई के मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित बनाने के उद्देश्य से पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सभी दुपहिया वाहन चालकों की निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर चालान किया जाएगा। सामान्य व्यक्ति के तीन बार बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन एवं लायसेंस की जब्ती की जाएगी तथा ड्रायविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के पहली ही बार में बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर ड्रायविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
जन सामान्य को हेलमेट के उपयोग करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सड़क के किनारे, व्यवसायिक परिसरों, बाजारों में अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वाले संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शहर के बीच संचालित खटालों को शहर के बाहर गोकुल नगर में शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा। आंवारा पशुओं की धर-पकड़ की जाएगी। सड़क में पसरा लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने जिले के व्यापारियों, आम नागरिकों एवं समस्त वाहन चालकों को शासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए शहर में सुगम यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान चेम्बर ऑफ कामर्स दुर्ग/भिलाई के प्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे।