साइंस कालेज में प्लेसमेंट कैम्प 25 को

science college durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (साइंस कालेज) में कैरियर एंड प्लेसमेंट सेल, के तत्वाधान में 25 मई 2016 को प्रात: 11.00 बजे से ‘कैम्पस प्लेसमेंट’ का आयोजन किया गया है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न विषयों में व्याख्याता के लिए चयन किया जावेगा। कैम्पस प्लेसमेंट दो चरणों में होगा, पहले चरण में लिखित परीक्षा तथा दूसरे चरण में चयनित विद्यार्थियों का इंटरव्यू होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशीलचन्द्र तिवारी ने बताया कि गणित, इतिहास, भूगोल, हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन, भौतिकी तथा जीवविज्ञान के स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेगें । एक घंटे की लिखित परीक्षा होगी तथा उसके परिणाम 15 दिन में घोषित कर दिए जाएंगे। Read More
इस कैम्पस में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपने साथ परिचय पत्र या आधारकार्ड, मतदाता कार्ड, ड्राइविंग र्लाइंसेेस की फोटोकापी अनिवार्यत: लाना है। लिखित परीक्षा के पूर्व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अधिकारी विद्यार्थियों को इस संबंध में जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की देशभर में स्कूलों की श्रृंखला हैं। महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्पस प्लेसमेंट में दुर्ग विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय के स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *